मेदिनीनगर : स्थानीय सेंट्रल जेल में सोमवार की रात छापेमारी हुई। इसमें गांजा, रड, तंबाकू पदार्थ सहित भारी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। खास बात यह रही कि रात दस से 12 बजे तक चले इस कार्रवाई में जिले के उपायुक्त अमीत कुमार व एसपी इंद्रजीत महथा उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को जेल से कई अपराधिक गतिविधियों के संचालन करने की सूचना मिली थी। इसी आलोक में रविवार की रात डीसी व एसपी के संयुक्त नेतृत्व में दंडाधिकारी व सुरक्षाबलों के साथ केंद्रीय कारा के विभिन्न वार्डों की तलाशी शुरू कर दी गई। बताया जाता है इस दौरान सुरक्षाबल लगभग सभी सेल व वार्डों में पहुंच गए थे। सूत्रों की माने तो एक साथ इतने बड़े अधिकारियों के पहुंचने से जेल के अंदर हड़कंप मच गया।
उस वक्त अधिकांश कैदी सोए हुए थे। इसके बावजूद कैदी ने आपत्तिजनक सामग्रियों को छिपाने का प्रयास किया। भारी मात्रा में खैनी, गांजा व सिगरेट सहित ब्लेड, धारधार रड व अन्य सामग्री बरामद किया गया। सभी के विरुद्ध शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।