रिंकू कुमार
बेंगाबाद प्रखंड, मोतिलेदा पंचायत के अन्तर्गत बनहति गांव में स्थित शाखा डाकघर नियमित रूप से बंद रहता है। कभी कभी भूले भटके खुला भी तो महज 1 या 2 घंटे के लिए डाकपाल आते है और फिर चले जाते है। शाखा डाकपाल की मनमानी से स्थानीय लोग क्रोधित है।ग्रामीणों का कहना है कि शाखा डाकपाल आदित्य कुमार व सहायक डाकपाल रामप्रवेश सिंह दोनों ही उप डाकघर नही आते है और फ़ोन करते है तो फ़ोन भी नहीं उठाते है। कुछ लोगों का कहना है कि चिठी हो या पेन कार्ड या आधार कार्ड वो भी घर नहीं पहुचाते है।
इन सभी समस्यओं से ग्रसित होकर ग्रामीण डाक अधीक्षक से मिले और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। डाक अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक डाक अधीक्षक को जांच के लिए मोतीलेदा शाखा भेजा, शाखा पहुंचने के बाद सहायक डाक अधीक्षक आर के दास ने ग्रामीणों की जो शिकायत थी उसे सही पाया। डाकघर साखा मोतिलेदा बन्द मिला। सहायक डाक अधीक्षक ने कहा कि डाकपाल और सहायक डाकपाल पर निश्चित रुप से कारवाई होगी। मोके पर दिनेश कुमार वर्मा, अशोक स्वर्णकार, डिस्को मंडल, ललन राय, अमित कुमार, मोहमद समसुदीन आदि मौजूद थे।